चुनाव आयोग के व्यय पर्यवेक्षक ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया दौरा
ग्रामीणों से संवाद कर नगदी एवं शराब परिवहन से सम्बंधित जानकारी साझा करने का किया आव्हान
भरतपुर -चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गए व्यय पर्यवेक्षक पी.राजादुरैई ने मंगलवार को विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया तथा शराब व नगदी परिवहन से सम्बंधित सूचना मिलने पर सूचना देने का आव्हान किया।
पर्यवेक्षक नदबई विधानसभा के ग्राम हन्तरा के पास नंगला बंजारा में पहुंचे तथा ग्रामीणों से रुबरु होकर चुनाव में व्यय से सम्बंधित प्रवधानों पर चर्चा की। उन्होंने चुनाव आयोग के हैल्प लाइन नम्बर 1950 एवं सी-विजिल एप की जानकारी देकर चुनाव सम्बंधित शिकायत व शराब, नगदी परिवहन की सूचना देने के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव में प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन, शराब या नगदी परिवहन या वितरण की जानकारी अथवा सूचना मिलने पर पर्यवेक्षक को बताने की बात कही। उन्होंने स्वंय के मोबाइल नम्बर साझा किए तथा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नगदी या शराब वितरण की सूचना देने का आव्हान किया।