हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुँचे जनसभा को किया संबोधित
कोटपुतली (इशाक खान) हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व लोकसभा एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को कोटपूतली के दौरे पर रहे। हुड्डा ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में ग्राम सांगटेड़ा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यादव को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आवाह्न ग्रामीणों से किया। अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 25 वर्षों के चुनावी इतिहास को बदलने जा रही है। इस बार यहाँ राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा। राजस्थान समेत सभी 5 राज्यों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की आप कोटपूतली से कांग्रेस प्रत्याशी यादव को विजयी बनाईये। आपकी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका फिर बनेगी। हुड्डा ने कहा कि यादव ने कोटपूतली को जिला बनाने की 75 वर्षों पुरानी मांग को मुख्यमंत्री गहलोत से विशेष प्रयासों के साथ पूरा करवाया है।इससे यहाँ व्यापारिक, औधोगिक प्रगति होगी, युवाओं को रोजागार के महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे। कांग्रेस सरकार बनते ही गुडग़ांव से लेकर कोटपूतली तक आर्थिक गलियारा विकसित करने के प्रयास करेंगे। जिससे यहाँ दिल्ली, गुडग़ांव व एनसीआर की तर्ज पर विकास होगा। हुड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि झूठे वायदों पर सरकार में आई भाजपा धर्म, जाती की राजनीति करती है, आज देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा महंगाई है। खेल व खिलाडिय़ों के हितों से लेकर किसानों पर लगातार कुठाराघात किये गए हैं। निश्चित तौर पर जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का तख्ता केंद्र में भी पलटेगी। स्वागत भाषण देते हुए यादव ने कहा कि आपके दौरे से कोटपूतली समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बल मिलेगा। यादव ने कोटपूतली से कांग्रेस को जिताने का आव्हान करते हुए की जिला कोटपूतली के आधुनिक विकास की बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है। इस मौके हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी, नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, राज. वीवी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चोपड़ा व सत्यवीर चौधरी, पूर्व विधायक पटौदी अनीता यादव, पीसीसी मेंबर मधुर यादव समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन एड. मनोज चौधरी ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इससे पूर्व हुड्डा का हेलीकॉप्टर खेडक़ी वीरभान स्थित राजस्थान स्कूल के खेल मैदान पर उतरा, जहाँ हुड्डा का कांग्रेस प्रत्याशी यादव व अन्य ने स्वागत किया।