सर्व समाज के जनसेवक मुकेश गोयल ने शहर के विभिन्न वार्डो एवं मौहल्लो में किया जनसंपर्क
कोटपुतली (ईशाक खान) कोटपुतली मुदलीय प्रत्याशी मुकेश गोयल ने किया जनसंपर्क जिसमें मुकेश गोयल को मिल रहा समर्थन जिनमें ढाणी श्यामावाली, कायथावाली, ढाणी म्याऊवाली, ढाणी देवीदासवाली सहित अनेक स्थानों पर जन सम्पर्क कर लोगों से बल्ले के निशान पर अपना मत व समर्थन की अपील की। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम रामसिंहपुरा, खरकड़ी, बनका, सांगटेड़ा, खेड़की मुक्कड़, नांगल चेचिका, जयसिंहपुरा, गोपालपुरा, खेड़की वीरभान, श्यामनगर में जनसम्पर्क कर मत व समर्थन मांगकर आशीर्वाद लिया। लोगों ने गोयल का गर्मजोशी से साफा पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर जगह जगह फलों से तोलकर अपना मत व समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन एवं आशीर्वाद दिया।
इस दौरान गोयल ने कहा कि क्षेत्र का चहुॅुमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। आप सबके सहयोग से आपके सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही हमस ब मिलकर कोटपूतली को स्मार्ट सिटी एवं क्षेत्र को स्वच्छ तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस करेंगें।
इस अवसर पर महेश मीणा, विकास मीणा, संदीप मीणा, पिंटू मीणा, विक्रम मीणा, सुनील मीणा, रवि मीणा, आयुष मीणा, रवि मीणा, दाताराम जाखड़, माधाराम होलदार, लीलाराम, हरफूल लम्बरदार, कमलेश, सुखराम, दलपत, शीषराम, जलेसिंह, धनसिंह, बिरबल मुकदम, देवकरण सरपंच, पूर्व सरपंच शीशराम जाट, पूर्व पसस रमेश आर्य, पूर्व पंसस. सरिता चैधरी, सेनि. प्रधानाचार्य बंसीधर आर्य, भागीरथमल आर्य, मानसिंह हवलदार, नेतराम मास्टर, मौजीराम मान, फूलसिंह, पूर्व सरपंच भानाराम, लटूर राम बावरिया, मूलाराम बावरिया, महेष मान, हरदयाल दौराता, पूरणमल आर्य, प्रकाष मान, रूपचन्द मान, विरेन्द्र चैधरी, हरिराम बिजारिया, डाॅ. देशराम, मेहरसिंह मान, कैलाश चन्द आर्य, रोहिताष आर्य, नरेष आर्य आदि सहित नगरवासी एवं सहित दर्जनों गाॅवों के ग्रामीण उपस्थित रहे।