प्रशिक्षण में आने वाले मतदानकर्मियों के लिए लगाये तहसीलवार वाहन
भरतपुर, - विधानसभा आम चुनाव के तहत अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान दल रवानगी में आने वाले मतदानकर्मियों को 24 नवम्बर 2023 को तहसील मुख्यालयों से जिला मुख्यालय के एमएसजे कॉलेज में आने के लिए तहसीलवार वाहन लगाये गये हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने बताया कि मतदानकर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान दल रवानगी के लिए 24 नवम्बर को एमएसजे कॉलेज में आना है इसके लिए 10 स्थानों से प्रातः 5 बजे से बसों के आवागमन की सुविधा की गयी है। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों को सशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गयी है ताकि समय पर प्रशिक्षण में पहुंच सकें।
ये रहेगी व्यवस्था
कामां बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 5 बजे, एक बस 6 बजे, दो बस 8 बजे तथा दो बस प्रातः 8.30 बजे रवाना होंगी। पहाडी बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 5 बजे, एक बस 6 बजे, दो बस 8 बजे तथा एक बस प्रातः 8.30 बजे रवाना होंगी। सीकरी बस स्टैण्ड से 1 बस प्रातः 5 बजे, एक बस 8 बजे रवाना होगी। नगर बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 5 बजे, दो बस 6 बजे, दो बस 8 बजे तथा एक बस प्रातः 8.30 बजे रवाना होंगी। वैर बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 6, एक बस 7 बजे, दो बस 9 बजे तथा 1 बस प्रातः 9.30 बजे रवाना होंगी। बयाना बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 6, तीन बस 7 बजे, तीन बस 9.30 बजे तथा 2 बस प्रातः 10 बजे रवाना होंगी। रूपवास बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 6, दो बस 7 बजे, दो बस 9 बजे तथा 1 बस प्रातः 9.30 बजे रवाना होंगी। नदबई बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 6, दो बस 7 बजे, दो बस 9.30 बजे रवाना होंगी। भुसावर बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 6, दो बस 7 बजे, एक बस 9 बजे तथा 1 बस प्रातः 9.30 बजे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि डीग बस स्टैण्ड से 2 बस प्रातः 6, दो बस 7 बजे, दो बस 9.30 बजे रवाना होंगी।