रैणी कस्बे मे उचित मूल्य दूकानो पर राशन किट वितरित की
अक्टूबर 2023 के राशन किट वितरण किए जा रहे है इस समय और फिर इसके बाद नवम्बर 2023 के राशन किट वितरण किए जायेंगे तथा नवम्बर के बाद दिसम्बर 2023 के किट वितरण किए जाएंगे
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना)अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित सभी उचित मूल्य दूकानदारो ने इस समय उपभोक्ताओ को सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन किट वितरित की जा रही है।राशन डीलर प्रवीण कुमार ने मिडिया को बताया कि राजस्थान मे चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता को ध्यान मे रखते हुए अक्टूबर 2023 माह मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो राशन किट पर प्रिन्ट होने के कारण राशन किट वितरण नही की जा सकी जो अब सरकार के निर्देशानुसार बिना मुख्यमंत्री के फोटो प्रिन्ट राशन किट वितरित की जा रही है जो सर्वप्रथम तो अक्टूबर माह की वितरण की जायेगी और फिर इसके बाद नवम्बर माह की एवं फिर अन्त दिसम्बर माह की राशन किट पात्र सभी उपभोक्ताओ को दी जावेगी।
मिडिया को रैणी मे शिव शंकर की उचित मूल्य दूकान पर बताया कि पात्र सभी उपभोक्ताओ को राशन किट नि: शुल्क दी जा रही है ।इस राशन किट मे एक किलोग्राम चीनी व एक किलोग्राम नमक , एक किलोग्राम चना दाल , मीर्च , धनिया , हल्दी और एक लीटर रिफाईंड तेल दिया जाता है जो पूरी तरह से फ्री मे ही दी जा रही है। प्रवीण कुमार राशन डीलर ने आमजन से मिडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी पात्र उपभोक्ता है वो रैणी मे उचित मूल्य पर आकर अपना राशन किट ले जाए।