सुखदेव की हत्या के बाद से तनाव के हालात: लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बाजार बंद कर जताया विरोध
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के विरोध में कस्बे के भगत सिंह सर्किल पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें करणी सेना के अध्यक्ष के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस सभा में वक्ताओं ने श्री राजपूत सभा युवा सेवा समिति द्वारा राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को राजपूत सभा एवं सभी समाज के समर्थकों के लोगों द्वारा ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा- आरोपी नहीं पकड़े गए तो लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
समर्थको ने हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
सुखदेव की हत्या से बाद से कस्बे में तनाव के हालात बन गए हैं। समाज एवं समर्थकों के द्वारा आज की सभा में व्यापारियों एवं आमजन से गुरुवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई। जिसका सर्व समाज ने समर्थन किया है। सभा के मौके पर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूपेण सक्रिय रहा एवं समर्थकों को समझाइए की गई।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह श्यामनगर में अपने घर में थे। फुटेज में सामने आया कि हमलावर अपने साथ बैठे थे ।और अचानक हमला शुरू कर दिया। जिस पर उनकी मौत हो गई। उसी से नाराज होकर समाज एवं समर्थकों द्वारा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।