करणी सेना अध्यक्ष गोलीकांड को लेकर नारायणपुर कस्बा बंद, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) :- करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या काण्ड को लेकर नारायणपुर कस्बा बुधवार को बंद कर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क के बीचों बीच टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या की सीबीआई जांच कराने एवं दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि जबतक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा प्रदर्शन जारी रहेगा। उसके बाद नारायणपुर तहसीलदार लोकेश कुमार को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन बाजार के पुरुषोतमदास तिराहे पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उनको ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर नारायणपुर थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर बासदयाल थानाधिकारी अजय सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहे। नारायणपुर नायब तहसीलदार गिरिराज मीणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। वहां से प्रदर्शनकारी पुरुषोतमदास महाराज के प्रांगण में जाकर इकट्ठे हुए। कुछ तत्वों के द्वारा अव्यवस्था उत्पन्न करने की कोशिश की गई। लेकिन नारायणपुर थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर बासदयाल थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने समय रहते हुए तुरंत मौके पर शांति व्यवस्था कायम की और असामाजिक तत्वों को वहां से दूर किया गया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर उनके घर भेजा गया। लेकिन पुलिस दिन भर कस्बे में गस्त करती रही कोई अप्रिय घटना ना हो। व्यापारी वर्ग ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद किए।