शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन
तखतगढ़ (बरकत खान) बच्चो के शैक्षणिक स्तर का पता लगाने के लिए एन.सी.ई.आर.टी के द्वारा राज्य में शैक्षणिक उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा परख का आयोजन कक्षा – तीसरी, छठी व नवमी हेतू गुरुवार को विभिन्न स्कूलो में किया गया | इसके तहत डाइट द्वारा प्रशिक्षित अनुदेशको ने एक दिन पहले विद्यालयों में पहुँचकर बैठक व्यवस्था के साथ प्रत्येक कक्षा से विशेष फार्मुले से तीस बच्चो का चयन कर उन्हें स्टूडेंट आईडी प्रदान की | स्थानीय श्री अभय नोबल्स स्कूल तखतगढ़ के प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने बताया कि तखतगढ़ शहर के श्री अभय नोबल्स स्कूल में अग्रेज़ी माध्यम से कक्षा 6 में 28 व कक्षा 9 में 29 बच्चो ने परीक्षा दी | वही रायगाँधी आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा 3 से 27, कक्षा 6 में 28 व कक्षा 9 वी में 30 बच्चो ने सर्वे परीक्षा हिंदी माध्यम से दी | तखतगढ़ के डिफेन्स स्कूल, महात्मा गाँधी अग्रेंजी माध्यम विद्यालय, होली क्रोस स्कूल में भी परीक्षा का आयोजन किया गया |