विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे रथ केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी आमजन तक

Dec 7, 2023 - 18:35
Dec 7, 2023 - 20:46
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे रथ केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी आमजन तक

केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुॅचेगी आमजन तक

भरतपुर, 07 दिसम्बर। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचाकर उनके बारे में फीडबैक लेने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत जिले में ग्राम पंचायतवार 9 दिसम्बर से 26 जनवरी तक प्रचार रथ पहुॅचेंगे। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई जिसमें केन्द्रीय कृषक कल्याण मंत्रालय के निदेशक मुक्तानंद अग्रवाल ने अभियान के बारे में विस्तार से बताया।  

 जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचाकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्रों में वार्डवार कार्यक्रम बनाकर रथों का भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संचालित रथों में योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जायेगा। ऑडियो-वीडियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। स्थानीय स्तर पर योजनाओं में लाभान्वित नागरिकों की सफल कहानियां को स्थानीय नागरिकों के माध्यम से बताया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कृषि गतिविधियां, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘‘धरती कहे पुकारके’’, क्विज गतिविधियां एवं लाभान्वित व्यक्तियों के संस्मरण ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ प्रस्तुत किये जायेंगे। 

 जिला कलक्टर ने शहरी निकायों एवं ग्राम पंचायतवार ग्रामीण विकास विभाग को गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान में योजनाओं के पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा साथ ही हैल्थ कैम्प भी आयोजित किये जायेंगे। 

रथ के माध्यम से योजनाओं की मिलेगी जानकारी

 विजय भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई-बस सेवा, अटल मिशन अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधी परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट, खेलो इंडिया, उडान योजना, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनोफार्टिलाइजर के बारे में आम नागरिकों को जानकारी दी जायेगी।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow