कड़कड़ाती ठंड को ध्यान में रखते हुए विधवा परिवार को की रजाई भेंट:गरीब परिवार के खिले चेहरे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
शेखावाटी में जहां लोगों को सर्दी का सितम सताने लगा है वहीं कई सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवकों द्वारा गरीब एवं विधवा परिवारों के लिए सर्दी से बचाव के लिए रजाई व कमल वितरण का काम भी जोरों पर चल रहा है l ऐसे ही जयपुर झोटवाड़ा में रहने वाली समाजसेवीका ज्योति जांगिड़ ने उदयपुरवाटी में विधवा परिवारों को रजाई वितरण करवा कर अपने आप में एक अनूठी मिसाल कायम की है l
समाजसेविका ज्योति जांगिड़ पहले भी समाज सेवा के कई कार्य करवा चुकी है l झोटवाड़ा में रहने वाली समाजसेविका ज्योति जांगिड़ ने उदयपुरवाटी में सर्दी के सितम को ध्यान में रखते हुए ठंड से बचाव के लिए गरीब परिवारों को रजाई वितरण करवा कर एक अनूठा कदम तो उठाया ही है साथ ही रजाई पाकर गरीब परिवारों के चेहरे भी खिलने लगे हैं l इस विषय में हमने रजाई प्राप्त करने वाली गरीब परिवार की विधवा औरतों से पूछा तो उन्होंने कहा कि भगवान इनका भला करें l