नवोदय विद्यालय में विख्यात सरोद वादक श्री प्रदीप बारोट ने दी प्रस्तुति
सिरोही (रमेश सुथार ) पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री में शनिवार को स्पीक मैके का कार्यक्रम हुआ जिसमें अंतरराष्ट्रीय सरोद वादक एवं शास्त्रीय संगीत के पुरोधा प्रदीप बारोट और तबला वादक तरुण रोशन लाल ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्राचार्य पी सेलवम ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, एवं विद्यालय प्रतीक चिहन भेंट कर स्वागत किया ।प्राचार्य द्वारा स्वागत करते हुए कहा गया कि भारतीय संगीत में शास्त्रीय संगीत और सरोद अपने आप में विशिष्ट है। प्राचार्य ने अतिथियों द्वारा रूस, मॉरीशस, इटली,फ़्रांस आदि में दी गई प्रस्तुति की सराहना करते हुए भारतीय संस्कृति की मिसाल दी और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रदीप ने कार्यक्रम का प्रारंभ स्वर मिलान करके राग कोमल ऋषभ आसावरी में जोड़,एवं गत को द्रुत गति तीन ताल में प्रस्तुत किया एवं भैरवी राग पर सरोद वादन पर बंदिश की प्रस्तुति देकर मनमोहक वातावरण प्रस्तुत किया ।विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों से अनेक प्रश्न जिज्ञासा स्वरूप पूछे गए ।मुख्य अतिथि प्रदीप ने सरोद के महत्व को बताया एवं विद्यार्थियों में वाद्य एवं संगीत सीखने के लिए प्रेरित किया ।जगदीश प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सभी स्टाफ उपस्थित थे ।कार्यक्रम संचालन राकेश पालीवाल एवं राजाराम वैष्णव ने किया।