जिला कलेक्टर के निर्देश पर दर्जनों स्थानों पर राजस्व विभाग ने की कार्यवाही: अवैध रूप से निर्माणाधीन कालोनियों पर चला पीला पंजा
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल - तिजारा जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा शनिवार को खैरथल शहर के अनेकों स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कृषि जमीन पर कालोनियां काट कर प्लाट बेचने वालों के खिलाफ अंजाम दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में हुई कार्रवाई से कस्बे में भूमाफियाओं में दहशत का माहौल बन गया।
तहसीलदार रामकिशन पाहट ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के हरसोली रोड, किरवारी रोड, बाबा नगर, किशनगढ़ बास रोड स्थित ग्लेक्सी के पीछे लिसाना रोड, हुसैन पुर गांव की सीमा से लगते हुए खसरा नंबर जिसमें 4842, 4843 ,836, 690, 691, 692, 693, 694, 684, 685, 686, 687, 712, 723, 729, 734,2935 सहित तीन चार अन्य खसरा नंबरों की भूमि पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को रोकते हुए सी सी रोड व ग्रेवल सडक मार्ग को मिस मार्ग ध्वस्त किया गया साथ ही कृषि भूमि को आवासीय भूमि में कन्वर्ट कराने के निर्देश दिए।
पाहट ने बताया कि इस अभियान में नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता मोती लाल वर्मा, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार चौधरी, खैरथल थाना के दिनेश कुमार, तहसील के अंतर्गत आने वाले खैरथल, नूरनगर, पाटन मेवान,राताखुर्द के हल्का पटवारी समेत परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ता के लोग मौजूद रहे। पाहट ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भूमाफियाओं के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई, सभी अवैध प्लाटिंग वालों को नोटिस दिया जाएगा और पाबंद किया जाएगा। यह अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा।