उपनगर पुर में माली समाज विकास सेवा संस्थान द्वारा प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन
भीलवाडा (राजकुमार गोयल) माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर द्वारा उपनगर पुर जिंदल रोड घाटी के बालाजी के यहां होने वाले द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई । जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। आने वाली फुलेरा दूज 11 मार्च 2024 को प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई ।जिसमें भगवान शालिग्राम जी एवं तुलसी विवाह के साथ ही समाज के विवाह योग्य जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाना प्रस्तावित है । सम्मुहिक विवाह सम्बंधी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विवाह सम्मेलन में वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधू की उम्र 18 वर्ष होने पर ही पंजीयन किया जाएगा
विवाह सम्मेलन के लिए आर्थिक सहयोग कर राशि समय पर एकत्रित कर जमा कराने एवं विवाह योग्य जोड़ों का अधिक से अधिक पंजीयन निर्धारित समय पर कराने की अपील की,बैठक में लिए गए प्रताव अध्यक्ष की अनुशंसा पर लिए गए इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवं माली समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।