विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

Dec 16, 2023 - 19:21
Dec 16, 2023 - 19:22
 0
विजय दिवस पर  शहीदों को किया नमन

प्रशासनिक, पुलिस एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने किये पुष्पचक्र अर्पित

भरतपुर, 16 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा विजय दिवस के अवसर पर लोहागढ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मातृभूमि पर आत्मोत्सर्ग करने वाले रणबांकुरों को पुष्पचक्र अर्पित कर प्रशासनिक, पुलिस एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने किये पुष्पचक्र अर्पित नमन किया। 

जिला कलक्टर लोकबंधु ने गौरवशाली अवसर पर सभी देशवाशियों को बधाई और बलिदानियों को शत शत नमन करते हुए कहा कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों से मेरा गहरा जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान करने वाले शहीदों के परिवारों को संबल प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों, सेना में सेवारत जवानों, अधिकारियों के परिवारों की समस्याओं के बारे में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अवगत कराये जाने पर इनका उचित निस्तारण किया जायेगा। 

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आज का दिन निश्चित ही गौरवशाली है और हम सभी को अपने इन वीर सपूतों पर गर्व है जिन्होंने अपने प्राणों की चिंता न करके मातृभूमि की रक्षा की। 

कर्नल तेजराम ने बताया कि आज के दिन भारतीय सेना के अतुलनीय शौर्य प्रदर्शन के परिणामस्वरूप पाकिस्तानी सेना के मनोबल को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया था और उसके लाखों सैनिकों को घुटनों पर ला दिया था। अध्यक्षता कर रहे सुदेश शर्मा ने तत्कालीन युद्ध के समय के माहौल की यादें ताजा करते हुए जल सेना में भरतपुर के पैटी ऑफिसर महेश शर्मा के सन 1962 और 1965 के युद्ध के अलावा 1971 के इस युद्ध में दिए गए योगदान का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह समूचा भरतपुर शहर पल पल उनकी सलामती और युद्ध मे विजय की कामना करता था। 

संचालन नरेंद्र निर्मल ने किया, सभी अतिथियों को डॉ दिनेश शर्मा के सौजन्य से स्मृति चिह्न भेंट किये गए। इस अवसर पर भामाशाह राजवीर सिंह झीलरा ने शहीद स्मारक के रख-रखाव पर होने वाले खर्च को वहन करने की घोषणा की। एसबीके छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये रहे उपस्थित-

गिरिधारी तिवारी, टेक्नोलॉजी पार्क निदेशक एवं सैनिक कल्याण बोर्ड सदस्य आलोक शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, एसडीएम सृष्टि जैन, सीएचएमओ लक्षमण सिंह, कर्नल नारायण, पूर्व सैनिक परिषद महासचिव सुरेन्द्र सिंह, एक्स सर्विसमैन लीग के प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार बृजेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, राजेन्द्र मुद्गल, विक्रम सिंह राजावत, विनोद चतुर्वेदी, सूबेदार बिजेंद्र सिंह, कैप्टन लेखराज, हवलदार धर्म सिंह, कैप्टन धर्मवीर सिंह, दिनेश सिंह, कैप्टन गोपाल सिंह, लेफ्टिनेंट साहब सिंह, सूबेदार सुरेश सिंह, अशोक शर्मा, आर के शर्मा, सूबेदार मोहन सिंह, हुकुम सिंह, हीरा सिंह, कुंवरपाल, रामेश्वर प्रसाद, राजेश चौधरी, तुलाराम, राजेश शर्मा सहित पार्षद समुंदर सिंह, राजवीर सिंह झीलरा, पार्षद अनिल कुमार, बार एसोसिएशन प्रतिनिधि एडवोकेट विपिन कुमार आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow