विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सबलपुरा एवं बहराम का बास में शिविर आयोजित
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बानसूर विधानसभा के सबलपुरा एवं बहराम का बास पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में केंद्र सरकार की जन् कल्याणकारी योजना के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा जी ने संबोधित करते हुए कहा ।कि सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर सरकार काम कर रही है विकसित भारत को लेकर प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। देश का कोई भी पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर आमजन में जागरूकता लाने का संदेश दिया है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा ने बताया कि भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिए भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है यात्रा में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को शामिल किया गया है इसमें आमजन को इन योजनाओं से जोड़ा जा रहा है इस दौरान इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी विधानसभा संयोजक संदीप अग्रवाल, नव मतदाता अभियान के जिला संयोजक सुभाष स्वामी, विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक रिंकू गुवारिया, सरपंच विजेंद्र यादव, विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा, नायब तहसीलदार रामनिवास गोठवाल, अशोक कुमार, अजय कुमार, राम सिंह चौधरी, राजेश शर्मा, राजकुमार जी, सियाराम गुर्जर सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।