श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव न्यौता घर घर पहुंचाने के लिए पूजित अक्षत,पत्रक पहुचे राम भक्तों के पास
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हर घर में पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र पहुचाने को लेकर श्री रामधाम नगर क्रमांक 06 की बैठक रखी गई इस बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देवगिरी जी महाराज द्वारा सभी बस्ती प्रमुख को श्री अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत ( चावल ) थैली वितरण किए गए और कहा की देशवासियों को इस विशेष दिन को दीपावली की तरह मनाना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक प्रमुख विनोद गोखरू ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों की तपस्या के बाद आज हम सब हिंदू समाज रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने जा रहे हैं
जिसके लिए 22 जनवरी को पूरे देश में आनंद का वातावरण होगा और हम सब कार्यकर्ताओ को घर-घर जाकर पूजित अक्षत, मन्दिर चित्र, व्यौता पहुंचना प्राथमिकता रहेगी और सभी को सूचना दे कर 22 जनवरी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे के मध्य अपने ग्राम मोहल्ले कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस पड़ोस के सभी राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें , बड़ा पर्दा या एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समाज को दिखाएं शंखध्वनि ,घंटानाद,आरती करें प्रसाद वितरण करें अपने मंदिर में स्थित देवी देवताओं का भजन कीर्तन आरती पूजा तथा श्री राम जय राम जय जय राम इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें इसके साथ हनुमान चालीसा सुंदरकांड ,रामरक्षा स्तोत्र, आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं जिससे सभी देवी देवता प्रसन्न होंगे संपूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारित किया जाएगा और अन्य चैनल के द्वारा भी प्रसारण किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएं घर पर दीप मलिकाएं सजाए और विश्व के करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाया जाए बैठक में उपस्थित नगर कार्यवाह राकेश जी ,नगर संचालक गणेश सुथार,और सभी रामभक्त