भीलवाड़ा पुलिस का हेड कांस्टेबल मंगलवार को ड्यूटी के लिए गया:जंगल में मिला शव
भीलवाड़ा पुलिस के हेड कांस्टेबल का शव जंगल में सड़क के किनारे लकड़ीयां लेने गई ग्रामीण महिलाओं को नजर आया जिसके बाद उन्होंने इसकी सुचना गाँव में दी ।
मामला भीलवाड़ा के पुर थाना क्षेत्र का है। थाने के दीवान पीरूलाल ने बताया कि बुधवार को साल्मपुरा कोचरिया मार्ग के जंगल में ग्रामीण महिलाएं लड़कियां लेने गई थीं। इन्हें सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव नजर आया, पास ही एक बाइक भी खड़ी थी। घबराई हुई महिलाओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पहचान बागोर निवासी भेरूलाल पिता मनोहर लाल सांसी (55) के रूप में की। मृतक भीलवाड़ा पुलिस में हेड कांस्टेबल है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि भैरूलाल मंगलवार को ड्यूटी के लिए गए थे और वे सेशन कोर्ट गार्ड के इंचार्ज थे।
परिजनों ने भेरूलाल के घर नहीं आने पर उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया था लेकिन उनका फोन नहीं लगा। मृतक के परिजनों ने उनकी मौत पर किसी तरह की शंका व्यक्त नहीं की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।