राजगढ़ मे प्रताप स्टेडियम में राजकीय कन्या महाविद्यालय के 4 करोड रूपयें की लागत से निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग
अलवर (अनिल गुप्ता )
अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के माचाडी मार्ग स्थित प्रताप स्टेडियम में राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ के करीब 4 करोड रूपयें की लागत से निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग की गई है। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कन्हैयालाल मीना ने बताया कि भवन निर्माण करीब 4 करोड रूपयें की लागत से हो रहा है जिसकी कार्यकारी एजेन्सी ओमप्रकाश प्रजापत कार्य कर रही है। प्रथम फ्लोर का ही काम चल रहा है। तीन-चार दिन में वो निरीक्षण करते है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो तथा ठेकेदार से मिलता रहता हूं। जब भी लैंटर डले मुझे सूचित कर देवे। लेकिन उन्होंने सूचना नही दी। मुझे जयपुर से अचानक फोन आया कि आप गुणवत्ता की जांच के लिए वहां पर देखे, मौके पर जाकर सैम्पल भराएं। मै मौके पर पहुंचा तो वहां पर कोई भी कर्मचारी नही मिला जेईएन से बात की तो उन्होंने कहा कि मै तो निकल चुकी हूं।
अधीक्षण अभियंता व एक्सईएन से बात हुई तो उन्होंने भी असमर्थता जाहिर की। ठेकेदार सैम्पल भरने से मना करता है। मेरे पास कोई ऐसा तकनीकि उपकरण नही है कि मै इसकी जांच कर सकू। मै यह चाह रहा था कि मेरे सामने सैम्पल भरते तो मै इसकी रिपोर्ट भी ऊपर भर देता और मै आश्वस्त हो जाता कि यह काम सही हो रहा है या नही हो रहा। मै यह चाह रहा था कि मेरे सामने सैम्पल भरे जाएं। लेकिन वो सैम्पल नही भरे। मै यह चाहता हूं कि इसकी गुणवत्ता की जांच हो और अच्छा काम हो । यह बालिकाओं का महाविद्यालय है ऐसा नही हो कि यह गिर जाए यह विभाग व पीडब्ल्यूडी की भी जिम्मेदारी है। इसकी समय-समय पर जांच करे। मौके पर खडे होकर देखे कि यह लैंटर डलने का बहुत ही महत्वपूर्ण काम था। उन्होंने कहा कि ठेकेदार व विभाग के अधिकारी उनके सामने सैम्पल भरता। उससे न्यायपूर्ण व सही चीज का पता लगता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार सैम्पल नही भर रहा है, ठेकेदार ने कहा कि जब तक पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नही कहेंगे तब तक सैम्पल नही भरेंगे। हमने पहले से ही सैम्पल भर के रखे हुए है।