आई एफ डब्ल्यू जे पत्रकार संगठन की जैसलमेर जिला इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर) कमलेश जैन
पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे ( इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) की जैसलमेर जिला इकाई ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल को उनके जैसलमेर प्रवास के दौरान बीजेपी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष गणपत दैया के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द राज्य में लागू कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय पर जानकारी लेने के बाद अन्य सुविधाओं को लेकर भी जिला अध्यक्ष दैया से प्रश्न पूछा, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अभी तक की सभी सुविधाएं अधिस्वीकृत पत्रकारों तक ही सीमित है , वास्तविकता में कार्यरत पत्रकार जिनकी संख्या बहुत बड़ी है। वह सरकारी योजनाओं से अक्सर वंचित रह जाते हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वह इन विषयों पर शीघ्र ही संज्ञान लेंगे।
इस अवसर पर संगठन की जैसलमेर जिला इकाई के प्रवक्ता श्रीकांत व्यास सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यगण के रूप में धर्मेंद्र प्रजापत , सूर्यवीर सिंह, शंकरदान देथा , सिकंदर शेख , सांवलदान रत्नू , जगदीश गोस्वामी , रमेश प्रजापत , तनेराव सिंह, मानसिंह , आसकरण सिंह, हरिवल्भव पुरोहित , घेवर सिंह राठौड़, कोजराज माली सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।