इंसानियत ग्रुप द्वारा बांटे गए 150 डबल बेड के कम्बल
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
जिले में खेतड़ी तहसील के गांव दलेलपुरा में इंसानियत ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए 150 डबल बेड के कंबल वितरण किये गए । इस समारोह में नवनिर्वाचित खेतड़ी विधायक इंजि धर्मपाल गुर्जर व श्रीमाधोपुर विधायक श्री झाबर सिंह खर्रा तथा झुंझुनू के लोकप्रिय सांसद श्री नरेंद्र कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया इसमें मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद श्री नरेंद्र कुमार खीचड़ रहे। समारोह की अध्यक्षता की खेतड़ी के विधायक इंजि धर्मपाल गुर्जर ने व श्री झाबर सिंह खर्रा विधायक श्रीमाधोपुर विशिष्ट अतिथि रहे। इनके साथ-साथ विकास सिरोही चेयरमैन विकास मित्र समूह जयपुर, श्रीमाधोपुर उप प्रधान श्री बनवारी लाल, उदयपुरवाटी पूर्व उपप्रधान मदन लाल भावरिया, डॉक्टर जवाहर सिंह, डॉ रणजीत सिंह जाखड़, कथावाचक रणबीर भाई जी, कोटड़ा के श्री सुभाष जाखड़, धर्मा पहलवान, जिला परिषद सदस्य सुरेंदर काजला लोयल, छावनी के घनश्याम जी, दलेलपुरा के सरपंच प्रतिनिधि चरण, नोवरंगपुरा निवासी अजय सिंह सिंह, श्रीमती उर्मिला गिल, डॉ हँसा जाखड़, सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
सबसे पहले अतिथियों ने शहीद करतार सिंह के स्मारक पर फूलमाला चढ़कर शहीद को नमन किया, तत्पश्चात समारोह स्थल पर भगवान गणेश जी की फोटो पर माला चढ़ाकर व दीप प्रज्जित कर समारोह की विधवत शुरुआत की । डॉ नेहा आदित्य ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर के साथ ग्रुप के सभी सदस्यों ने अतिथियों का माला पहनाकर, राजस्थानी सम्मान का प्रतीक साफा पहनकर, तथा इंसानियत ग्रुप का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर कैप्टन ताखर ने सभी अतिथियों को स्वंय द्वरा उगाए गए प्रकृति व सनातन धर्म की प्रतीक तुलसी के पौधे भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
कैप्टन ताखर ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले सांसद महोदय, खेतड़ी विधायक महोदय, खंडेला विधायक महोदय व बाहर से आए हुए सभी अतिथियों व गाँव के गणमान्य नागरिकों, मात्रशक्ति व युवाओ का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। कैप्टन ताखर ने बताया कि इंसानियत ग्रुप का उद्देश्य मात्र मानवता की सेवा करना है । उन्होंने जो भी जरूरतमंद है उसको जहां तक हो सके मदद कर उसकी पीड़ा को कम करने का संकल्प लिया है । जिसमें सर्दियों में जरूरतमंद परिवारों को डबल बेड के कंबल दिए जाते हैं । गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग किया जाता है। ग्रुप के सदस्य भाई रणवीर जी जो कथावाचक हैं उनकी कथा में जो भी कपड़े में बर्तन आते हैं वह गरीब बेटियों की शादी में दिए जाते हैं । कैप्टन ताखर ने बताया कि इस ग्रुप में कोई भी सदस्य बन सकता है और बिना जातिधर्म के भेदभाव जरूरतमंद परिवार की सहायता की जाती है।
सबसे पहले कैप्टन ताखर ने सांसद व विधायकों को किसानों की समस्याओं, भरस्टाचार व नो जवानों की समस्याओं को अवगत करवाया।
सांसद महोदय से कोटपूतली झुंझुनूं वाया नीमकाथाना, दलेलपुरा, छावसरी राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग दोहराई । साथ मे गाँव की शहीद वाटिका की चारदीवारी व हॉस्पिटल में सीबीसी जाँच मशीन की मांग रखी और इसका ज्ञापन दिया।
कैप्टन ताखर ने खेतड़ी विधायक से पहले अपने इलाके के लिए पाँच माँग रखी जो इस प्रकार है ।
1. लामावाली से ककराना तक 9 मीटर चौड़ी डबल रोड़ बनवाना ।
2. बबाई को उप तहसील से तहसील का दर्जा दिलवाना।3. दलेलपुरा या सेफरागुवार में एक गजह सरकारी कॉलेज खुलवाना।
4. दलेलपुरा हॉस्पिटल को PHC से CHC बनवाना ।
5. दलेलपुरा या सेफरागुवार में SBI की शाखा व ATM खुलवाना।
तत्पश्चात अपने गाँव दलेलपुरा की पाँच प्रमुख माँग रखी और विधायक महोदय को इसका ज्ञापन दिया जो इस प्रकार रही।
1. दलेलपुरा स्कूल की जर्जर छत की मरम्मत और बचा हुआ करीब 80 फिट बरामदा निर्माण।
2. गाँव की पानी की टंकी को मेन लाइन से जोड़ना और टंकी के साथ बने पम्प हाउस में 24 घंटे बिजली के लिए पावर हाउस से सीधी लाइन जोड़ना।
3. गाँव मे खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना।
4. गाँव मे जगह जगह रोज भरने वाले गंदे पानी की समस्या से निजात दिलवाना ।5. 20-25 हजार लीटर हर रोज capicity का वाटर फिल्टर प्लांट लगवाना।
सांसद महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की इंसानियत ग्रुप की अच्छी पहल है और लोगो को इस ग्रुप से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहिए। हमारी अगली पीढ़ी संस्कारवान हो इस के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए तथा आप लोगो ने जो मांग रखी है उस को पूरा करने के लिए में पूरा प्रयास करूंगा।
खेतड़ी विधायक महोदय ने इंसानियत ग्रुप द्वारा आमंत्रित कर अभिनंदन करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरा ये पहला सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन है । आप लोगो द्वारा जो प्यार प्रेम व चुनावों जो सहयोग किया उस के लिए में आप सभी का आभारी हूँ । आप लोगो ने जो पूरे इलाके व गॉंव की समस्या रखी है में अपनी और से उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा । में ये तो नही कहता कि आपकी सभी समस्याओं को तुरंत समाधान करवा दूंगा लेकिन में अपनी और से प्रयत्न करने में कोई कमी नही रखूंगा । उन्हों कहा कि में बिना भेदभाव के सभी ग्रामपंचायतो को समान रूप से विकास हेतु राशि उपलब्ध करवाऊंगा ।समारोह में इंसानियत ग्रुप द्वार विभिन्न संस्थाओं जैसे जन हितेसि संस्था सिरोही, छावनी मित्र मंडल, श्री हनुमान गोशाला मंडल गावड़ी, श्री केशव आदर्श गोशाला, माधोगढ़, दलेलपुरा युवा संस्थान को इंसानियत ग्रुप का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथियों ने कैप्टन ताखर की माताजी श्रीमती अणचि देवी व ताईजी श्रीमती फूली देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया
इस अवसर पर खेतड़ी जाट महासभा आईटी अध्यक्ष जितेंद्र डूडी सेफरागुवार, बुढ़ धाम ट्रस्ट अध्यक्ष गोकुल कुमावत नोवरंगपुरा, पुलिष थाना बाबई इंचार्ज, नेशनल कुश्ती प्लेयर व स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट विजय सिंह तेतरवाल गोविंदपुरा, नेशनल साइकिलिस्ट सिल्वर मेडल विजेता व आर्मी साइकिलिंग कोच नरेन्द्र सिंह ताखर दलेलपुरा, डॉ मोहर सिंह जाखड़, भवानी सिंह ताखर, रामोतार ताखर, रोहिताश्व ताखर, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश आदित्य, महावीर प्रसाद डूडी, सागरमल गुर्जर, सतेन्द्र कुमार, केशव ताखर, सुनील ताखर, कुलदीप ताखर, हरदेवा राम रोहिलांन, महावीर रोहिलान, महेन्द्र तेतरवाल पदेवा, कैप्टन घासी राम गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, सूबेदार मेजर देशराम नेहरा, धर्मपाल जाखड़ सुनारी, दिगपाल सिंह शेखावत , जय सिंह आर्य, हरि सिंह खदा, कैप्टन रणबीर सिंह ढिलन, विश्वेन्द्र नलपुरिया, घनश्याम सोनी ओम प्रकाश यादव , ईश्वर यादव, हरिराम बगड़िया, रोहतास जी थानेदार, रघुबीर मँगवा, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि राधेश्याम भारती, प्रधान संपादक वीर वीरांगना ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। साथ मे पत्रकार बंधुओ ने समारोह को कवर किया तथा इंसानियत ग्रुप ने मीडिया के सभी बंधुओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया।