महुवा में श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की महा तैयारी
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की महा तैयारी को लेकर पूजित अक्षत, श्री राम जी का चित्र व कलश लेकर महवा नगर व खंड के कार्यकर्ताओं की की बैठक आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की गई बैठक को विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में हम सबके आराध्य देव भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। जिसे लेकर भारत सहित विदेशों मैं रह रहे प्रत्येक सनातनी तक राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण पत्र के रूप में राम मंदिर से आए पूजित हुए अक्षत, भगवान श्री राम जी के मंदिर का फोटो, भगवान श्री राम के मंदिर का संपूर्ण विवरण, पहुंचाने को लेकर प्रत्येक राम भक्त के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार की जा रही है
इस रामकाज में प्रत्येक सनातनी को आगे आकर भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर अपने-अपने गांव शहर के प्रत्येक मंदिरों में भव्य सजावट सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को आमंत्रित कर 22 जनवरी को पूजा अर्चना रामधनी हनुमान चालीसा करने के साथ भगवान की पूजा अर्चना के साथ शाम को दीप प्रज्वलित कर दीपावली के रूप में भगवान श्री राम के मंदिर की स्थापना करते हुए मनानी है इसे लेकर प्रत्येक गांव खंड मैं पहुंचकर इस आयोजन में प्रत्येक हिंदू को जोड़ने के साथ यह कार्यक्रम सभी धर्म प्रेमी बंधुओ के साथ मिलकर आयोजित करने हैं,
इस अवसर पर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश भगवान श्री राम के मंदिर के चित्र व भगवान श्री राम के मंदिर का संपूर्ण विवरण युक्त जानकारी घर-घर पहुंचने के लिए गांव के लिए सामग्री कार्यकर्ताओं को सौंप गई इस अवसर पर टीकम सिंह एडवोकेट ,नरेंद्र सिंह गौड, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौपुत्र अवधेश, पुरुषोत्तम कटारिया, अवधेश कुमार शर्मा, नन्द किशोर बंसल, राकेश सिन्दूकी, राजकुमार अवस्थी, राजेन्द्र गौडवारा, हीरालाल पाखर, , विशेष पाराशर, दीपक शर्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।