अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने गई गोविंदगढ़ पुलिस पर हमला:गाड़ी के शीशे तोड़े
गोविंदगढ़ ,अलवर(अमित कुमार शर्मा)
अलवर जिले में उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार पुलिस के द्वारा तीन दिवसीय अभियान चलाया हुआ है जिसमें वांछित अपराधियों की धर पकड़ अवैध शराब के खिलाफ कारवाइयां की जा रही है जिसको लेकर गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा बरवाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए टीम गई थी जहां पुलिस के द्वारा अवैध भट्टियों को तोड़ा जा रहा था वहीं कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस गाड़ी पर पुरुषों महिलाओं के द्वारा लाठी डंडों से हमला कर दिया गया और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें गाड़ी चालक को भी चोट आई । जिसके बाद पुलिस टीम को आता देख हमलावर वहां से भाग गए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की है
गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा पूर्व में भी यहां पर कई कार्रवाई कर अवैध भट्ठियों को तोड़ा है लेकिन अवैध शराब का निर्माण करने वाले लोगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह अवैध शराब का निर्माण तो कर ही रहे हैं लेकिन पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।
थानाधिकारी हितेश शर्मा के अनुसार -पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार तीन दिवसीय अभियान चल रहा है। वांछित अपराधियों के विरुद्ध अवैध शराब निर्माता और तस्करी करते हैं उनके विरुद्ध जिसके तहत हमें आज सूचना मिली थी कि बरवाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब का काम होता है। जिस क्रम में दो-तीन माह पूर्व पांच- सात बार हमने कार्रवाई की है। जिस पर वहां पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गई थी मैं स्वयं वहां पर मौजूद था दौरान महिला पुरुषों के द्वारा लाठी डंडों से गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया जिसमें गाड़ी चालक को चोट आई हैं और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।