राजकीय महाविद्यालय में फीस कम करने को लेकर सोपे ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
राजकीय महाविधालय में फीस कम करने बाबत ज्ञापन सौंपा गया जिसमे प्राचार्य को यूनिवर्सिटी कुलपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया l जिसमे विधार्थियो ने बताया कि पिछले सत्र से ज्यादा विधार्थियो से फीस वसूली जा रही है l नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विधार्थियो पर भारी बोझ पड़ गया क्योंकि फर्स्ट सेमेस्टर की फीस ही 1600 ली जा रही है और दूसरे सेमेस्टर की फीस भी 1600 सो रुपए है l पहले वार्षिक फीस 1390 लगती थी लेकिन नई शिक्षा नीति के अनुसार विधार्थियो से तीन गुना पैसे वसूले जा रहे हैं जो की सरासर गलत है l इसलिए यदि शेखावाटी यूनिवर्सिटी विधार्थियो की मांगो को नही मानता है तो जल्द छात्र संगठन एसएफआई विधार्थियो के साथ मिलकर आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिमेदारी प्रशासन की होगी l ज्ञापन देने वालों में उपस्थित तहसील महासचिव अंकित कांटीवाल, तहसील उपाध्यक्ष भरत कुxeमावत, अंकित कनवा , मीना सैनी, कमलेश ,सपना ,शेर सिंह, सोनू, मोनिका ,अनीशा . अनीता,किरण, आदि मौजूद थे l