निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपूतली के ग्राम कंवरपुरा स्थित कृषि महाविधालय में पुस्तकालय विभाग द्वारा डिजिटल लाईबे्ररी की नई अवधारणा शीर्षक पर शुक्रवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि डिजिटल लाईब्रेरी प्रणाली विभिन्न संसाधनों का एक संयोजन है। अधिष्ठाता डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि डिजिटल लाईब्रेरी को दुनिया के किसी कोने से भी एक्सेस किया जा सकता है। इससे विधार्थियों के समय की बचत के साथ-साथ अपनी वांछित सूचना भी खोजी जा सकती है। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र गोनेड़ा के प्रभारी डॉ. सुपर्ण सिंह शेखावत ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रशस्ती पत्र व पुरूस्कार प्रदान किया। इस दौरान डॉ. पार्वती दीवान, डॉ. तरूण कुमार, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पुरूषोत्तम शर्मा, डॉ. अन्जू खंगारोत, डॉ. ओमेश, डॉ. सुशीला, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दुलाराम, भूपेन्द्र, सरजीत समेत अन्य मौजूद रहे।