बलराम सत्संग मंडल महुवा का आठवां वार्षिक उत्सव संपन्न
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा - 12 जनवरी उपखंड मुख्यालय के खंडेलवाल भवन बायपास रोड पर बलराम सत्संग मंडल महुवा द्वारा आठवां वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें दोसा व जयपुर जिले के करीब 47 सत्संग मंडलों के पदाधिकारी भक्तगण शिष्य गण माता बहने समाजसेवी सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शुरुआत में भगवान की दरबार में दीप प्रज्वलित कर राम नाम संकीर्तन हनुमान चालीसा गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें बारी-बारी से सभी सत्संग मंडलों ने अपनी सत्संग की प्रस्तुति दी। सत्संग में श्री राम जय राम जय जय राम का मूल मंत्र को उतार चढ़ाव के साथ इस तरह बोला जाता है की सभी भक्तजन भाव विभोर कर नाचने लग जाते हैं सत्संग के बाद राम नाम की माला हनुमान चालीसा एवं गुरु वंदना भी की गई उसके बाद सभी सत्संग मंडलों के अध्यक्षों समाजसेवियों अतिथियों का माल साफा पहना कर सम्मान किया गया
इसी बीच में महुवाविधायक राजेंद्र प्रधान कार्यक्रम में पधारे और सत्संग का लाभ उठाया । इस दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े सौभाग्य का दिन है जो आप जैसे भक्तों के दर्शन मुझे हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मिले हैं धर्म की जड़ सदा हरी होती है समाज सेवा के साथ धर्म के काम के लिए मैं हमेशा आपके साथ हर संभव मदद करते हुए खड़ा रहूंगा
कार्यक्रम के दौरान सभी सत्संगी प्रेमियों ने चाय नाश्ता किया और शाम को करीबन 1100 भक्तों ने सामूहिक प्रसादी पाई
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष घनश्याम मामोड़िया लालू प्रसाद निरालवाल संरक्षक बलराम सत्संग मंडलमहुवा के सूरज भान भीमवाल एवं जगदीश प्रसाद सांवरिया अध्यक्ष विष्णु सांवरिया मंत्री हरिशंकर भीमवाल, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी भगवान सहाय बंसल घनश्याम मंडेरू निरंजन लाल तांबी, महेंद्र करीरी, बृज बिहारी तांबी, देव प्रकाश मानिक,महेश माठा,दीनू लोहिया कमलेश दुसाद, कृष्ण मुरारी गर्ग हनुमान भीमवाल, दीपेंद्र टोडवाल घनश्याम लीरिया, माधव खंडेलवाल ओमप्रकाश मुंशी सैकड़ो भक्तजन सहित सदस्य उपस्थित थे।