भाजपा नेता ने गौशाला का किया निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर लापरवाह कर्मचारी होगे निलम्बित
बदायूं/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूं/यूपी - भाजपा नेता एवं दातागंज चेयरपर्सन नैना गुप्ता के पति नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया ने दिन रविवार को बरेली मार्ग पर नई बनी गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में सफाई व व्यवस्था को देखा और गौवंशो के लिए हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे गौशाला में किसी भी तरह की लापरबाही मिली तो संबधित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जायेगा । साथ ही भाजपा नेता ने स्वयं गौवंशो को हरा चारा खिलाया। गौशाला की अच्छी व्यवस्था करने व गायों के चारे के लिए हरा अच्छा चारा खिलाने को निर्देश देते हुए कहा कि शीतलहर से बढ़ती ठंड को देखते हुए गौशाला में अलाव जलता रहे, साथ ही गौवंशो के ऊपर टीन आदि इंतजाम जल्दी कराना सुनिश्चित करे, ढिलाई किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही इस संबंध में हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर भाजपा नेता एवं दातागंज चेयरपर्सन नैना गुप्ता के पति नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया ने बताया कि गौशाला अभी जल्दी में बनी हैं, गौवंशो के हित में किसी भी तरह की लापरबाही बर्दाश्त नही की जाएगी, शीतलहर ठंड के चलते यहां अलाव जलते रहने को निर्देशित कर दिया गया है, गौशाला में कल शाम दो गायों ने दो गौवंशों को जन्म दिया है, जिसको लेकर भी वेटरनरी डॉक्टर को गौबंशों के स्वास्थ्य को लेकर जल्दी जल्दी देखते रहने को बोला गया हैं, गौशाला की छत को ऊपर से टीन से कबर करने का काम चल रहा है गायों के लिए नाद भी बनाई जा रही हैं, बहुत ही जल्दी कार्य पूर्ण हो जायेगा, यहां लाइट की व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए पूरा इंतजाम कर दिया गया हैं।