अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सरकार द्वारा दी जा रही है मंदिरों को सुविधाएं
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के संदर्भ में राजकीय / अराजकीय मंदिरों में भी व्यवस्था करने के संबंध में पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा जिला कलेक्टरों को राजस्थान में आदेशित किया गया।
जिसमें राजस्थान के समस्त राजकीय अराजकीय मंदिरों में विशेष सजावट विद्युत् रोशनी सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
समस्त मंदिरों एवं मंदिर परिसर की साफ सफाई।
मंदिर परिसर में सजावट एवं रोशनी किया जाना जिसमें रोशनी हेतु मिट्टी गाय के गोबर के दीपक का प्रयोग किया जाना।
मंदिर परिसर में सत्संग सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाना।
अयोध्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाना।
मंदिर में विशेष आरती एवं श्रृंगार का आयोजन किया जाना।
मंदिर में आरती पश्चात प्रसाद का वितरण।
विद्युत् रोशनी सहित व्यवस्था करना।
मुख्य मंदिरों के आसपास होल्डिंग बैनर लगवाना प्रस्तावित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेशों के अंतर्गत जिलाधीश द्वारा पंचायती राज संस्थाओं ग्राम पंचायतों एवं स्वास्थ्य शासन विभाग कस्बे में नगर पालिका को जिम्मेवारी सोपी गई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक चंद्र प्रकाश खंडेलवाल ने सनातन धर्म प्रेमी मंदिरों के पुजारी मंदिरों के संरक्षक एवं कार्यकारिणी सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ लेकर कस्बे एवं गांवों सहितअयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप प्रदान करें।