विकास अधिकारी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण, खामियों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
गुरला / बद्री लाल माली
गुरला:-सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी संपत गोदारा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। श्रमिकों की उपस्थिति मस्टरोल के अनुसार थी। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत गुरला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कीया सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी संपत गोदारा गुरला पर निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने मैट व ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिदिन टास्क के अनुसार कार्य करवाने के निर्देश दिए जिससे श्रमिकों को उनकी पूरी मजदूरी मिल सके। नरेगा श्रमिकों को जितना काम उतना दाम के विषय पर जानकारी दी तथा 255/प्रतिदिन मजदूरी किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है उसके उचित निर्देश दिए , सभी नरेगा मेट को उपस्थिति तथा कार्यों की नाप के विषय पर उचित सावधानी रखने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रकाश चंद्र योगी व ग्राम विकास अधिकारी हीना अंसारी, कनिष्ठ सहायक सोहन लाल रैगरआदि मौजूद थे।