सड़क सुरक्षा माह के तहत लगा नेत्र जांच शिविर
भरतपुर, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान गुरूवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के खंड भरतपुर महवा के मध्य परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा, हेमंत कुमार एवं मुकेश सैनी, निरीक्षक परिवहन विभाग भरतपुर मेसर्स महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुलश्रेष्ठ, अभिजीत सिंह, सुरक्षा प्रभारी जी द्वारा बिना मोटर वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गए एवं वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गयी इस अवसर पर ट्रक एवं कार चालकों जिन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में इसी तरह सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डॉ. निर्मला सिंह, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक के सौजन्य से नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर का आयोजन लुधावाई टोल प्लाजा पर किया गया। जाँच शिविर में 107 वाहन चालकों, एमबीईएल कर्मचारी एवं राजमार्ग पर कार्य करने वाले कमर्चारियों की आँखों का परीक्षण किया गया एवं जरुरत के अनुसार उन्हें मुफ्त दवाइयां एवं चश्मे वितरित किये गए एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया गया और उन्हें अपने दैनिक जीवन में सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु अपील की।
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अवसर पर मनीष जी, प्रोग्रामर, परिवहन विभाग एवं महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड के अनूप सिंह चौहान, रवि शर्मा, देवेन्द्र, संजय चाहर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
---00---