बास्केटबॉल 19 वर्ष बालिका टीम का अलवर में शुरू हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर
रामगढ़ / अलवर / राधेश्याम गेरा
राजस्थान विद्यालयी बास्केटबॉल बालिका टीम का अलवर में शुरू हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर
राजस्थान राज्य की विद्यालयी बास्केटबॉल 19 वर्ष बालिका टीम का अलवर में शुरू हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर।
उल्लेखनीय है कि भारतीय विद्यालयी खेल संघ एसजीएफआई द्वारा प्रत्येक वर्ष समस्त राज्यों और इकाईयों के विद्यालयी विद्यार्थियों की राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है,जिसमें इस वर्ष 19 वर्ष आयु बालिका वर्ग में बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई में आयोजित की जा रही है, जिसमें राजस्थान राज्य की बालिकाओं की बास्केटबॉल टीम का चयन करने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का ज़िम्मा अलवर जिला को निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान द्वारा सौंपा गया है।
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य दल के प्रतिनिधित्व हेतु चयन परीक्षण स्पर्धा एवं पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजन का यह महत्वपूर्ण दायित्व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहडोली अलवर को सौंपा गया है, जिसमें बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षक के पद पर डॉ दीपिका अरोड़ा, एनआईएस बास्केटबॉल,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहडोली अलवर को तथा मैनेजर पद पर जमीला बानो, शारीरिक शिक्षा अध्यापक को नियुक्त किया गया है।
एमजी रा.वि. साहडोली द्वारा संचालित किए जा रहे इस राजस्थान राज्य बास्केटबॉल बालिका दल प्रशिक्षण शिविर का दिनांक 19.01.2024 को सायं 05.15 बजे प्रशिक्षण स्थल ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बस स्टैंड के पास, अलवर पर सम्माननीय श्री ज्ञान देव जी आहुजा, पूर्व विधायक श्रीरामगढ़ एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के मुख्य आतिथ्य में औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री नेकीराम, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक अलवर द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेश जैन चेयरमैन ओसवाल जैन शिक्षा समिति, विनोद शर्मा निदेशक ओसवाल जैन शिक्षा समिति, प्रधानाचार्य श्रीमती मोना दुबे ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर, तेजकुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अलवर तथा मक्खन सिंह गुर्जर, अध्यक्ष, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ अलवर, गोपाल नारायण शर्मा, पूर्व सचिव, जिला बास्केटबॉल संघ अलवर एवं अमरदीप चौधरी,पूर्व पैराशूट कमांडो उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ, जिसके बाद सम्मानित अतिथि गणों को स्वागत पुष्पहारों और स्मृति चिन्ह की भेंट के साथ किया गया।
प्रशिक्षण उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण के साथ शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राजकुमार सोनी प्रधानाचार्य, एम.जी. रा.वि. साहडोली द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 एवं 18 जनवरी को बास्केटबॉल टीम के चयन के लिए परीक्षण स्पर्धा का आयोजन ओसवाल जैन उमावि अलवर के बास्केटबॉल खेल मैदान पर आयोजित की गई, जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न जिलों की टीमों में से चयन समिति द्वारा चयनित की गई राज्य भर की बीस खिलाड़ियों ने दिनांक 17 जनवरी को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनकी दो दिवसीय परीक्षण स्पर्धा के पश्चात् बारह सदस्यीय बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया, जिनका मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा रामगढ़ द्वारा पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया।
राजस्थान राज्य विद्यालयी बास्केटबॉल 19 वर्ष बालिका दल में चयनित की गई खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से हैं-
- 1. यशस्वी सिंह
- 2. दीपांशी कवर
- 3. गुंजा नेहरा
- 4. जिया शर्मा
- 5. शिवांगी
- 6. खुशी मेघवंशी
- 7. शालू शुक्ला
- 8. अंकिता कुमारी
- 9. कशिश मीणा
- 10. अवनी कर
- 11. रोनिता राकेश
- 12. धृतिअग्निहोत्री
19 वर्ष आयु बालिका बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बाला प्रसाद सैनी सेवा निवृत्त शारीरिक शिक्षक, विजेन्द्र सिंह नरूका राज्यपाल सम्मानित शारीरिक शिक्षक, भगवान दास, सचिव जिला तैराकी संघ अलवर, अरुण जोशी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती अलवर, नवीन शर्मा एनआईएस हैण्ड बॉल, श्रीमती अंजना शर्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, लेखराज यादव पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय, बाबूलाल यादव कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक अलवर, शारीरिक शिक्षक संघ के रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष फ़जरू खां, एवं उमरेन ब्लॉक अध्यक्ष भगवान यादव, शारीरिक शिक्षक विजय लक्ष्मी मीणा प्रीति शर्मा आयुषी तंवर प्रवीण यादव मुकेश बरोलिया विकास तथा पूजा यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्याम लाल यादव जिला प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक संघ अलवर द्वारा किया गया।
मुख्य प्रशिक्षक डॉ दीपिका अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 25 जनवरी तक चलेगा, जिसके बाद यह टीम मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।