संभागीय आयुक्त ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष दिवस का निरीक्षण
*लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को दिये नोटिस*
*चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप त्रुटिरहित मतदाता सूची करें तैयार-संभागीय आयुक्त*
भरतपुर, 21 जनवरी। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित विशेष अभियान में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची अद्यतन के संबंध में की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता नाम जोड़ने से वंचित नहीं रहे तथा हस्तांतरित मतदाताओं एवं मृत मतदाताओं का नाम सूची से पृथक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने घर घर जाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पत्र मतदाताओं की जानकारी देने एवं आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हस्तांतरित एवं मृत मतदाताओं से संबंधित दस्तावेजों को बीएलओ को समय पर उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को भी निर्देश दिए की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को निरंतर निरीक्षण कर त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराए।
उन्होंने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलाह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैडोली जाट एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ-सिनपिनी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा विशेष ग्राम सभाओं में आम मतदाताओं को मतदाता सूची पढकर सुनाने, मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये प्रपत्र-6, हटवाने के प्रपत्र-7 एवं संशोधन के लिये प्रपत्र-8 के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं को घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये प्रेरित करें तथा स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं का नाम पृथक त्रुटिरहित सूची तैयार करें।
उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगवाना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटारी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टोहिला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काटेन खुर्द, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा नवमतदाताओं का नाम जोडने एवं स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के बारे में संतोषप्रद जबाव नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि चुनाव अ आयोग की मंशा के अनुरूप त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये बीएलओ घर घर जाकर पात्र मतदाताओं से संपर्क करें। ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन कर स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं को पृथक करने का कार्य करें। उन्होंने बीएलओ द्वारा विशेष ग्राम सभाओं में कार्यवाही विवरण तैयार नहीं करने एवं परिशिष्ट-क के अनुरूप रिपोर्ट तैयार नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की।
संभागीय आयुक्त ने वैर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोंकरवाड़ा कला एवं सामुदायिक भवन छांेकरवाडा कला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची अद्यतन के बारे में जानकारी ली। बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया के बारे में संतोष जनक जवाब नहीं देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
8 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को नोटिस-
निरीक्षण के दौरान अनिमितता पाए जाने पर रामपुर, मैडोली जाट, लुधवाई, गगवाना, काटेन खुर्द,अलीपुर, आमोली एवं छोकरवाड़ा कला के मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा संतोषजनकर जबाव नहीं दिये जाने तथा अनियमितता पाये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
---00---