धुमधाम व हर्षोल्लास से मनेगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
विभिन्न स्थानों पर भण्डारा, राम धुनी, सुन्दरकाण्ड व दीपोत्सव कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी) अयोध्या में सोमवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश भर की तरह कोटपूतली में भी बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जगह-जगह स्थित मंदिरों व देवालयों की साफ-सफाई की जा रही है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनन्दोत्सव समिति के तत्वाधान में कस्बे के नागाजी की गौर स्थित मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। जिसको लेकर बैठक का आयोजन हुआ। इसी प्रकार मंदिर परिसर में 5100 दीपक लगाकर भव्य आतिशबाजी भी की जायेगी। कस्बे के मुख्य चौराहे पर टीम स्वच्छता सेवा दल के तत्वाधान में 11 हजार दीपों से दीपोत्सव मनाया जायेगा। संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि इस मौके पर राम धुनी के साथ-साथ सुन्दरकाण्ड व भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी होगा। ग्राम फतेहपुरा में भामाशाह व उधोगपति दीप चंद जांगिड़ द्वारा विशाल मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा। जांगिड़ ने बताया कि मंदिर में 10 लाख रूपयों की राशि लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर जरूरतमंदों के कम्बल वितरण भी होगा। कस्बे के डाबला रोड़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर को भव्य लाईटिंग से सजाया गया है। इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना कर प्रसादी का वितरण होगा। साथ ही मंदिर परिसर में 1100 दीपों से भगवान की आरती की जायेगी। ग्राम करवास स्थित श्री शिव मंदिर में राम गुणगान महिमा एवं राम धुनी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार ग्राम मोलाहेड़ा में ग्रामीणों द्वारा भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। ग्राम नारेहड़ा में श्री बालाजी सुन्दरकाण्ड पाठ सेवा समिति के तत्वाधान में 1008 भक्तों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर श्रीराम दरबार की भव्य झांकी सजाई जायेगी। जिसके बाद विधिवत पूजन कर सुन्दरकाण्ड पाठ करते हुए प्रसादी का वितरण किया जायेगा। ग्राम शुक्लावास में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सचिन यादव के नेतृत्व में भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में साफ-सफाई की गई। वहीं ग्राम सरूण्ड स्थित श्री शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाईव दिखाया जायेगा। इस मौके पर रामधुनी सत्संग का आयोजन होगा। साथ ही मंदिर की विशेष सजावट भी की गई है। इसी प्रकार ग्राम गोनेड़ा स्थित बावड़ी हनुमान जी मंदिर में श्रीरामचरित पाठ का आयोजन भी होगा।