ठंड से फसलों पर प्रभाव के अध्ययन के लिए उधान विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर किया अवलोकन

Jan 23, 2024 - 18:21
Jan 23, 2024 - 20:08
 0
ठंड से फसलों पर प्रभाव के अध्ययन के लिए उधान विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर किया अवलोकन

भरतपुर .....जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में लगातार पड़ रही ठंड के फसलों पर प्रभाव के अध्ययन के लिए, योगेश कुमार शर्मा,संयुक्त निदेशक उद्यान खंड भरतपुर तथा गणेश मीणा, सहायक निदेशक उद्यान खंड भरतपुर के साथ बरसो, बहनेरा , ऊंचा नगला, गोपाल नगला इत्यादि गांवों का भ्रमण किया गया। टीम द्वारा गेंहू, जौ,चना तथा सरसों की फसलों का अवलोकन किया गया। जनक राज मीणा तथा गणेश मीणा ने बताया कि इन फसलों में शीतलहर का कोई नकारात्मक असर नहीं दिखाई दे रहा है। आलू की फसल में कहीं - कहीं आंशिक रूप से शीतलहर का असर देखा गया है।

इस दौरान नगला गोपाल में अजी राम सोलंकी के कृषि फार्म का भी अवलोकन किया गया। सोलंकी ने 

"रितिका सोलंकी मशरूम प्लांट" के नाम से मशरूम उत्पादन इकाई की स्थापना, दो वर्ष पहले की थी। मशरूम उत्पादन के लिए सरसों की चूड़ी से तैयार कंपोस्ट में मुर्गी की बीट, जिप्सम, चोकर, यूरिया, सुपर फास्फेट, अमोनियम सल्फेट मिलाकर आधार तैयार किया जाता है। इसमें से 10 किलो कंपोस्ट में लगभग 60--70 ग्राम बीज मिलाकर एक बैग तैयार किया जाता है। वर्तमान में मशरूम पैदा करने के लिए 6 चैम्बरों में 15600 बैग रखे हुए हैं, और एक बैग से, एक बार में लगभग 2.5--3 किलो मशरूम का उत्पादन प्राप्त हो जाता है । मशरूम की बिक्री में सोलंकी को कोई परेशानी नहीं होती है, क्योंकि मशरूम खरीदने के लिए, व्यापारी प्लांट पर ही आ जाते हैं।  इसके अलावा सोलंकी के अनुसार भरतपुर, मथुरा, आगरा, गोरखपुर, जगहों से मांग आती रहती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow