रोजगार मेला 25 जनवरी को , युवा रोजगार मेले से जुड़कर उठायें लाभ ... जिला रोजगार अधिकारी
भरतपुर, 23 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे किला स्थित रोजगार कार्यालय में किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी वॉन इण्डिया हेतु ऑफिस एक्जूकेटिव के लिए स्नातक पास के साथ आयु 18 से 30 वर्ष केवल पुरूष अभ्यर्थी, मीडियाटेक टेम्पल भरतपुर हेतु ऑफिस एक्जूकेटिव स्नातक पास के साथ आयु 18 से 30 वर्ष केवल पुरूष अभ्यर्थी, पुखराज हैल्थ लिमिटेड जयपुर हेतु ऑफिस एक्जूकेटिव हैल्पर के लिए 10 वीं पास आयु 21 से 30 वर्ष केवल पुरूष अभ्यर्थी, डिवाईन वर्ल्ड कैरियर जक्शन द्वारा ऑफिस एक्जूकेटिव पद के लिए स्नातक पास के साथ आयु 21 से 30 वर्ष के केवल पुरूष अभ्यर्थी, जेट फोर्स प्राईवेट लि भरतपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 10वीं पास के साथ आयु 18 से 30 वर्ष केवल पुरूष अभ्यर्थी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम भरतपुर बीमा एजेन्ट हेतु स्नातक पास के साथ आयु 18 से 30 वर्ष के केवल पुरूष अभ्यर्थी होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक शिविर में बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं 4 पासपोर्ट साईज फोटो सहित प्रातः 10 बजे शिविर स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होेंने बताया कि अभ्यर्थियों को आने.जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
---00---