कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन सत्याग्रह , सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि किया नमन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में आज शहीद स्मारक, कंपनी बाग, अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर की ओर से मौन- सत्याग्रह किया गया।
तत्पश्चात भारत को स्वाधीनता दिलाने में सर्वोच्च भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहां नेताजी सुभास चंद्र बोस भारत के महान क्रन्तिकारी नेता थे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और साथ ही आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। नेताजी द्वारा देश की आजादी के लिए किये गए अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा की गई
भारत के महान क्रांतिकारी, विभिन्न आंदोलनों के अगुआकार नेताजी की उपाधि प्राप्त करने वाले सुभाष चंद्र बोस को सम्मान और उनके पराक्रम की सराहना की। नेताजी ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया। नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए जिन्होंने युवाओं में आजादी के लिए प्रेरणा का काम किया। क्रांतिकारी नेताआजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष को हम सभी नमन करते हैं।