26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर DJ बजाने को लेकर हुआ बवाल: जमकर चले लाठी डंडे- पत्थर, तीन घायल
मथुरा (शशि जायसवाल) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर मे जश्न का माहोल नजर आया इस बीच मथुरा जिले मे इस जश्न के मौके पर DJ बजाने को छोटी सी बात, कहासुनी मे बदल गई इस बीच विवाद के बाद दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने के साथ-साथ पत्थर भी बरसाए गए। क्षेत्र में भगदड़ मचने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी डंडे फटकार कर हालातों पर नियंत्रण कर लिया है।
मामला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, शुक्रवार के दिन का है जहां मथुरा के पाथूवा गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ लोग डीजे बजाकर आजादी से जुड़े गीतों पर मनोरंजन कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक की पिटाई कर देने से विवाद ने व्यापक रूप ले लिया और थोड़ी ही देर में दूसरे पक्ष के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव होने लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया, जिनकी चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में बवाल की जानकारी मिलते ही फरह सहित आसपास के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और बवाल पर उतारू भीड़ को लाठी डंडों की सहायता से खदेड़ते हुए विवाद को शांत कराया। फिलहाल गांव में भारी तनाव बना हुआ है और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर रहकर हालातो पर नजर रख रहे हैं।