सुलभ शौचालय का अभाव महिला यात्री परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
एक और राज्य सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रशासन की अनदेखी से कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर महिलाओं के लिए कोई सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपखंड स्तरीय पुराने बस स्टैंड पर तीन रास्तों का आवागमन होने से काफी भीड़ भाड़ बनी रहती है। ऐसे में सुलभ शौचालय नहीं होने से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड से रोजाना सफर कर रही महिला यात्री परेशान है। प्रसाधन की उचित सुविधा यात्रियों व लोगों को नहीं मिल पा रही है। खासकर पुराने बस स्टैंड से खेड़ली कठूमर गोविंदगढ़ गडूरा वाया अलवर बस स्टैंड से रोजाना गुजर रही कामकाजी महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुराने बस स्टैंड के आसपास ही कस्बे के मुख्य व्यवसायिक स्थल है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों का खरीददारी के लिए आना-जाना रहता है।लोग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने के लिए पहुंचते हैं। कुछ संख्या में युवतियों व महिलाओं की है। लेकिन पुराने बस स्टैंड में एक सर्व सुविधायुक्त शौचालय के नहीं होने से इन्हें काफी दिक्कत होती है। यहां खरीदारी के लिए आने से लोग कतराने लगे हैं
कपड़ा व्यवसायीयो कहते हैं कि सुलभ शौचालय नहीं होने से महिला ग्राहकों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। पुराने बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय नहीं होने की जानकारी प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को होने के बाद भी मूलभूत सुविधा की ओर ध्यान नहीं दिया हैं।