अंधता निवारण महाभियान के तहत अशोका फाउंडेशन का 23वाँ नि:शुल्क शिविर बुधवार 31 जनवरी को
नारायणपुर / कोटपूतली बहरोड (भारत कुमार शर्मा )
अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित 'अंधता निवारण महाभियान' के तहत 23वें नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन बुधवार 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मण्डावरा गौशाला, मण्डावरा (तालवृक्ष) में किया जाएगा। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अलवर परिक्षेत्र में अंधता के अंत के लिए महाभियान चला रहा है। इसी कड़ी में यह 23वां नि:शुल्क शिविर होगा।
शिविर में आने वाले सभी नेत्र रोगियों की जांच और उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा तथा मोतियाबिंद के रोगियों का चयन कर नि:शुल्क ऑपरेशन शंकरा आई हास्पिटल, जयपुर में कराए जाएंगे । अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6375634508 पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर में आधार कार्ड की 2 फोटो कोपी अवश्य साथ लाएं।