नाथलवाड़ा में वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दी रंगारंग प्रस्तुतियां
सकट क्षेत्र के नाथलवाडा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विधालय का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावान व भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम समाज सेवी रामकुवार मीणा के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। विधालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि पूरण मल मीणा, ब्रजमोहन मीणा, रामजी लाल मीणा,ईश्वर राम खटीक रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मुकेश मंडावरी ने की। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा राजस्थानी व देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाहों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मीणा के द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मंच संचालन जगदीश प्रसाद सैनी पीटीआई के द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष मीणा, नरेंद्र मिश्रा, रामकरण मीणा, गिर्राज प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद सैनी, गजेंद्र शर्मा, निशा मेहरा, राकेश जैमन, जगदीश प्रसाद रमन, जितेंद्र मीणा, बिरदी चंद मीणा, सीमा गुर्जर, रामधन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट