सियाराम मीना (मलावली) बने नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिला नर्सिंग ऑफिसर चुनाव मे सियाराम मीना मलावली वाले ने देवकीनंदन मीना को 51 वोटो से हराकर अलवर नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है , नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष मीना समाज से पहली बार सियाराम मीना ही बना है इससे मीना समाज मे भी खुशी की लहर छाई हुई है क्योंकि इससे पूर्व मे कभी भी मीणा समाज से नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष कोई भी नही चुना गया था।
इस निर्वाचन मे अलवर जिले से कुल वोट 682 थे जिनमे से 644 वोट डाले गए थे जिनमे से 01 वोट रिजेक्ट हो गया तो 643 वोट वैध पाये गये जिनमे से देवकीनंदन को 296 ही मत मिले तथा सियाराम मीना ने 347 वोट प्राप्त कर 51 वोट से जीत हासिल की।
नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष अलवर के पद सियाराम मीना (मलावली) दो साल तक रहेगे क्योंकि नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष का चुनाव दो साल के लिए होता है ।
इस दौरान नव निर्वाचित नर्सिंग ऑफिसर जिलाध्यक्ष का साफा पहनाकर उनके भाई बिजेन्द्र कुमार मीना (वरिष्ठ रेडियोग्राफर राजकीय सैटेलाइट अस्पताल कालाकुआ , अलवर) ने जोरदार स्वागत सत्कार किया , साथ मे नर्सिंग अधीक्षक कालाकुआ सैटेलाइट राकेश जैन मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी बिजेन्द्र कुमार मीना वरिष्ठ रेडियोग्राफर के द्वारा दी गई है।