गोविन्दगढ़ में अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के दो शातिर अवैध देशी कट्टा ,कारतूस सहित गिरफ्तार
गोविंदगढ़,अलवर
राजस्थान के कई जिलों की पुलिस अंतरराज्य वाहन चोर का पीछा कर रही थी, उसे गोविंदगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना जालूकी निवासी आरोपी राजेंद्र पुत्र वेदप्रकाश उर्फ वेदराम मीणा उम्र 40 वर्ष, वकील पुत्र जगदीश मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी मीना का नगला सिरथला थाना जालुकी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अंतरराज्य वाहन चोर गैंग रात्रि को गोविंदगढ़ में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद टीम का गठन किया। पुलिस टीम को शातिर चकमा देकर भागने लगे। अंतरराज्य वाहन चोर को पुलिस टीम ने कई किलोमीटर दूर पीछा कर दोंगड़ी के जंगलों में पकड़ा। हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी थाना गोविन्दगढ़ के 2 हजार रुपये का ईनामी वारन्टी आरोपी राजेन्द्र व वकील को अवैध हथियार 12 बोर देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेन्द्र मीना अव्वल दर्जे का शातिर वाहन चोर, हथियार तस्कर है जो कि गोविंदगढ़ पुलिस थाने का स्थाई वारंटी है और इसके खिलाफ अलवर, दौसा, डीग, भरतपुर, जयपुर के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। अन्य पुलिस थानों को भी सूचित किया गया है प्रकरणों की जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में मुख्य सूचना कॉस्टेबल राजेश की रही।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना अधिकारी हितेश शर्मा, हंसा उल हक हैड कांस्टेबल, राजेश यादव, बनवारी, रजनीश, देवेंद्र, विजय कुमार, भरत सिंह, राजेश यादव शामिल रहे।