नारायणपुर उपखंड में दस्तावेज और पत्रावली के मुताबिक 2 मीटर अतिक्रमण हटाया
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे के बानसूर सड़क मार्ग नंदी में निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा धरना पर बैठे थे। प्रशासन ने पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा को आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवाया और गुरुवार को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए नंदी खसरा नंबर 3971 में दो मीटर अतिक्रमण जेसीबी मशीन द्वारा हटाया गया। कई दिनों से यह अतिक्रमण चर्चा का विषय बना हुआ था।जिसको आज दो मीटर तोड़ कर चैन की सांस ली है।
गौरतलब है कि पूर्व में जो निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था। लेकिन बुधवार को फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया। निर्माण कार्य शुरू होने से कुछ लोग व जनप्रतिनिधियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे तहसील परिसर के सामने पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान उपसरपंच आकाश अग्रवाल वार्ड पंच व ग्रामीणों तहसील परिसर के सामने धरना पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के दौरान से पूर्व मन्त्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने एसडीएम सुनील कुमार से मिले और मामले को लेकर अवगत कराया। एसडीएम ने पूर्व मंत्री को काफी समझाने की कोशिश की और निर्माण कार्य आबादी क्षेत्र में होना बताया गया है।लेकिन काम रोकने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
आज नदी में दो मीटर पक्का निर्माण कार्य को गुरुवार को जेसीबी मशीन लगाकर कर हटवाया गया है। पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि हम न्यायालय की शरण में जाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे तथा गलत इन्द्राज को निरस्त करवाया जाएगा। आबादी क्षेत्र का कार्य क्षेत्र ग्राम पंचायत होने के कारण प्रशासन और ग्राम पंचायत पत्रावली पर आधारित ही निर्णय ले सकती है प्रशासन का कार्य मात्र सामंजस्य बैठाना