राजकीय सरदार उ. मा. विधालय का वार्षिकोत्सव 'संगम' 2024 आयोजित
कोटपूतली कस्बे के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 'संगम' 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्रीमती राधा देवी पटेल ने विधार्थियों को पढ़-लिखकर जीवन में आगे बढऩे एवं अच्छे संस्कार प्राप्त करने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, सीबीईओ भागीरथमल मीणा, ममता पटेल, एड. विकास जांगल रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई एवं बालिका शिक्षा पर आधारित एक नृत्य नाटिका का भी मंचन किया गया। प्रधानाचार्या मनोरमा यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही वर्ष 2023-24 में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक व सह शैक्षणिक खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में जो उपलब्धियां हांसिल की उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। कार्यक्रम में 06 से 12 तक कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले और जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय में विशिष्ठ कार्य करने वाले कार्मिक सत्यनारायण चेतीवाल, सुरेन्द्र सैनी, मनीषा यादव, मुकेश कुमार अग्रवाल, संदीप कुमार जांगिड़, विपिन कुमार शर्मा आदि का भी सम्मान किया गया। प्रधानाचार्या मनोरमा यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया। संचालन बलवंत सिंह यादव एवं मनीषा यादव ने किया। इस दौरान स्टॉफ सदस्य, विधार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
- बिल्लूराम सैनी