रैणी के कल्याणपुरा मे कल्लु हरिजन की लड़की की शादी मे स्थानीय ग्रामीणो ने 64108 रुपए का कन्यादान और 2250 /- बारात बिदाई कर दिया सहयोग
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के कल्याणपुरा मे 04 फरवरी का कल्लु हरिजन की लड़की का विवाह था तो सरकारी सेवा मे कार्यरत स्थानीय युवाओ ने एक अच्छी परमार्थी योजना बनाई और सभी ने अपनी अपनी श्रदानुसार हरिजन जमादार कल्लु की बेटी को कन्यादान करने का संकल्प लिया और थोड़ी ही देर मे देखते ही देखते 64108 /- रुपए कन्यादान के रूप मे एकत्रित हो गए तथा 2250 /- रुपए अलग से बारात बिदाई के रुप मे आ गए , इस मानवता को ध्यान मे रखते हुए कल्याणपुरा के युवाओ ने एक अच्छी सकारात्मक सोच के साथ अनूठी पहल की जिसे देख कर कल्लु हरिजन का परिवार फूली नही समाया तथा सभी ने इस पहल का स्वागत किया और मौजूद सभी अतिथियो व स्थानीय ग्रामीण लोगो ने इस पहल के लिए सभी धन्यवाद दिया।
इस पहल मे सर्वाधिक सहयोग शिवदयाल मीना पुत्र श्री हीरालाल मीना (ओर्डिटर) ने 11 हजार रुपए का सहयोग किया तथा सभी से मिडिया के माध्यम से अपील भी की है कि ऐसी पहल हम सभी को करनी चाहिए वो भी अपनी श्रदानुसार ही करनी चाहिए , एक गरीब परिवार को इस तरह का सहयोग देना भी साक्षात भगवान की सेवा करना ही है इसलिए मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए कन्यादान अवश्य ही देना चाहिए लेकिन अपनी श्रदानुसार ही देना चाहिए।
सोमवार को इस बात की चर्चा पूरे रैणी क्षेत्र मे सुनने को मिली कि कल्याणपुरा के युवाओ ने एक अच्छी सकारात्मक सोच के साथ कदम उठाते हुए एक गरीब परिवार की बेटी को नि: स्वार्थ कन्यादान कर मानवता की मिशाल कायम रखी तथा इन सभी बिना जातिपाती का भेद रखते हुए हरिजन की बेटी अपनी बहिन के समान समझी और अपने मन से अपनी श्रदानुसार खूब कन्यादान किया जिसकी आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे भी चर्चा बनी रही।
इस दौरान भरतलाल मीना , रामकृपाल मीना , मुकेश प्रजापत , ओमप्रकाश मीना , राहुल मीना , फूल सिंह मीना , मुकेश उपसरपंच सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।