ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन: जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में भाग लेकर समस्याओ का मौके पर ही कराया निस्तारण
आमजन की समस्याओ को प्राथमिकता से निपटाए अधिकारी व कर्मचारी
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिले में त्रिस्तरीय एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जारी दिशा निर्देश के अनुसार फरवरी माह के द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई आयोजन किया गया जिसकी तहत जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में तिजारा की पंचायत समिति में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान कोटकासिम की ग्राम पंचायत जोड़ियां में कुल 16 प्रकरण आए जिसमें मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद लोगो की समस्याओ एवं सार्वजनिक समस्याओ के प्रार्थना पत्रो पर संबंधित अधिकारी व कार्मिको को निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा की समस्याओ का निस्तारण स्थानीय स्तर पर होना चाहिए ताकि परिवादियो को जिला स्तर पर नही जाना पडे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा की आमजन की समस्याओ को प्राथमिकता से निपटाने का कार्य किया जाये। अधिकारी व कर्मचारी किसी भी कार्य में खानापूर्ति ना करे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के. पंवार, एसडीएम तिजारा अनूप सिंह, एसडीएम टपूकड़ा सत्यनारायण, तहसीलदार बसंत, ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, एसीबीओ, विद्युत सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।