राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन पर की कार्यवाही
अवैध रूप से हो रहा था मिट्टी खनन का कार्य
खैरथल-तिजारा, (14 मार्च) जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार गुरुवार को अवैध खनन पर राजस्व टीम ने कार्यवाही की।तहसीलदार मुंडावर मदन सिंह ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी उठाने की सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि अगवानी के खसरा नंबर 716 रकबा 5.98 हैक्टेयर गैर मुमकिन पहाड़ पर अवैध रूप से रैंप लगाकर मिट्टी उठाई जा रही थी। उन्होंने बताया मौके पर करीब 70 मीटर लंबाई वह 50 मीटर चौड़ाई में करीब 4 फीट गहराई में मिट्टी उठाई गई जिस पर मौके पर लगा लोहे की गाटर के रैंप को कब्जे में लिया गया। उन्होंने बताया कि लोहे के रैंप को पुलिस थाना खैरथल की टीम को मौके पर सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, किशनगढ़ बास डीएलआर मातौर, पुलिस थाना खैरथल के हेड कांस्टेबल सहित पटवारी मौजूद रहे।
- जयबीर सिंह