बिजली के तारो की चपेट मे आई कड़बी से भारी पिकअप: लगी आग
बानसूर के गांव बलबाकाबास में बिजली के तारों से पिकअप छू जाने से पिकअप में भरी कड़वी सहित पिकअप गाड़ी पूरी तरह से जली गांव के अंदर लगी पिकअप में आग ड्राइवर की सूझबूझ से गांव के बाहर ले जाकर जलती हुई पिकअप को निकाला बड़ा हादसा होने से टला
बानसूर के गांव बलबाकाबास में विद्युत तार ढीले होने के कारण कड़वी से भरी पिकअप में आग लग गई ग्रामीणों ने आक्रोश जताते कहा कि समय रहते हुए तारों को खिंचा जाता तो यह हादसा नहीं होता । ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराया जा चुका है लेकिन करवाई नहीं की गई पिकअप में कड़वी भरकर ले जाए जा रही थी विद्युत तारों को छू जाने पर कड़वी सहित पिकअप जल गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया वरना गांव में पिकअप गाड़ी में आग लगने से कई घरों को चपेट में आ जाते ड्राइवर ने पिकअप गाड़ी को गांव से बाहर ले जाकर खड़ी की जहां ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किया लेकिन आज तेज से लगने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया वहीं ट्रैक्टर से टोचन कर गाड़ी को एक पानी की जोहड के पास ले जाकर पानी डाला गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है