पत्नी बनी पति की कातिल: प्रेम-प्रंसगो मे अडचन बन रहा था पति, प्रेमी के साथ रची हत्या की साजिश
ब्लाईण्ड मर्डर का महज 06 घण्टे मे पुलिस ने किया पर्दाफाश: चार आरोपी व प्रेमिका गिरफ्तार
महुवा (अवधेश अवस्थी /9 फरवरी) महुवा विधानसभा क्षेत्र के युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी व प्रेमी सहित पांच जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक की पत्नी आशा तथा मृतक रामदयाल उर्फ रामू अपने खेत पर काम कर रहे थे उस समय मृतक रामदयाल उर्फ रामू ने आशा के कहने पर अपने पति को अपने प्रेमी संतोष उर्फ संजय से पैेसे लेने के लिए फोन करवाया तब अपने प्रेमी संतोष उर्फ संजय के कहने पर आशा के पति रामदयाल उर्फ रामू को बालाहेडी मोड पैसे लेने भेज दिया उसके अगले दिन जानबूझकर अपने बचाव के लिए तथा मामले को गुमराह करने के लिए पुलिस थाना बालाहेडी पर प्रेमिका आशा द्वारा अपने पति रामदयाल उर्फ रामू की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाया। फआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और संदिग्ध संतोष उर्फ संजय पुत्र प्रभूदयाल जाति मीना उम्र 25 साल निवासी रसीदपुर थाना मण्डावर की तलाश हेतु दबिश दी गई। संतोष उर्फ संजय मीना व उसके साथी उमाशंकर पुत्र गोपाल तिवाडी जाति ब्राहामण निवासी पीली कोठी महवा को दस्तियाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो पाया गया कि संजय उर्फ संतोष ने मृतक रामू उर्फ रामदयाल को 7 फरवरी शाम के करीब 03-04 बजे परिवादीया की पत्नि आशा ने पैसे लेने के लिए भेजा वही आशा के साथ संजय का पिछले दो साल से प्रेम प्रशंग चल रहा था।
संतोष उर्फ संजय ने मृतक रामू उर्फ रामदयाल को पैसे देने के बहाने बालाहेडी मोड बुलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने रिश्तेदारी मान्नौज टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी मे अपने रिश्तेदार भानू पुत्र राकेश मीना निवासी मान्नोज थाना टोडाभीम व दयाराम मीना निवासी मान्नौज थाना टोडाभीम के पास ले जाकर टोडाभीम व आस-पास के क्षेत्रो मे उसे घुमाते रहे व उसको शराब पीलाते रहे ज्यादा नशे की हालात मे उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर समलेटी के समीप खेतो में रात के समय सरसो के खेत मे डाल गए। जिस पर मामला हत्या का होना पाया जाने पर पुलिस ने पत्नी आशा प्रेमी संजय व उसके साथी उमाशंकर, भानू ,दयाराम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह बालाहेडी थाना अधिकारी जन्मेजाराम रतन सिंह मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा