भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने ईआरसीपी के तहत रैणी-राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के बान्धो को डीपीआर मे जोड़ने के लिए लिखा पत्र
रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए ईआरसीपी के तहत रैणी-राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के बान्धो को भी डीपीआर मे जुड़वाने के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को व मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार को तथा जल संसाधन मंत्री , राजस्थान सरकार को व कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डाक्टर किरोड़ीलाल मीना को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 13 जिलो के 3.50 करोड लोगो की व 4.31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के सिंचाई के लिए जीवन दायिनी ईआरसीपी 2017 मे घोषित की गई , इस परियोजना के फिजिबिलिटी रिपोर्ट के पृष्ठ संख्या 86 के अनुसार पानी की उपलब्धता अलवर जिले के जयसमन्द बान्ध व अलवर शहर के लिए ही दर्शाई गई है जबकि 2023 मे धमरेड(राजगढ) व घाट(लक्ष्मणगढ) के बान्ध भी जुडवा दिए है जबकि रैणी- राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र के और भी कई बडे बडे बान्ध है तथा अलवर के रियाशतकालीन बान्ध भी अनेक है जिनको अभी तक भी इस परियोजना मे नही जोड़े गये ।
रैणी-राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र मे लगभग 25 वर्ष से भी ज्यादा समय से वर्षा बिल्कुल ही कम होने के कारण जल का बहाव बिल्कुल भी नही हो रहा है और ना ही बान्ध पानी से भर रहे है जिससे जल स्तर दिन प्रतिदिन नीचे ही चला जा रहा है और भूमिगत जल रीचार्ज नही हो पा रहा है इसलिए सम्बन्धित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो को आमजन के हित मे पत्र लिखकर अवगत कराया है।
रैणी क्षेत्र मे रैणी का नया मुख्य बान्ध व रैणी का पुराना (कला) बान्ध व परबैणी बान्ध एवं डेरा का बान्ध तथा डगडगा बान्ध और माचाड़ी का बान्ध व जामडोली का बान्ध जुड़वाने हेतू तथा इसी तरह से राजगढ क्षेत्र मे प्रताप बान्ध, ठेकडीन बान्ध, कोठी नारायणपुर बान्ध, बीघोता बान्ध व देवती सागर बान्ध व सुरेर बान्ध एवं टहला बान्ध और खरखडा बान्ध जुडवाने के लिए व लक्ष्मणगढ क्षेत्र मे लक्ष्मणगढ बान्ध, झालाटाला बान्ध, गोरपहाडी बान्ध, लीली बान्ध, मौजपुर बान्ध, देवली बान्ध, कनवाडा बान्ध , हरसाना बान्ध को जुडवाने के लिए लिखा है बन्नाराम मीना ने।
मिडिया को यह सारी जानकारी राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र से (भाजपा विधायक प्रत्याशी -2023) बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।