दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को लेकर अवैध पार्किंग, ओवर स्पीड और सेल्फी लेने वालों के काटे 66 चालान
बडौदा मेव ( रामबाबू शर्मा) दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर आए दिन हो रहे हादसों को कम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं जिला परिवहन विभाग अलवर के द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अवैध पार्किंग गाड़ियों के लगभग 40 चालान ऑनलाइन किए गए इसके अलावा जिला पुलिस की टीम के द्वारा भी 26 चालान ऑनलाइन किए गए इस दौरान इसके साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की गस्त टीम भी मोजूद रही ।
मौके पर मौजूद रहे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश कुमार मीणा एवं परिवहन विभाग के निरीक्षक समुद्र सिंह एवं मुकेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर दुर्घटनाओं को कम के जाने के प्रयास किया जा रहे हैं तथा ओवर स्पीड गाड़ियों का भी ऑनलाइन चालान जिला परिवहन विभाग एवं जिला पुलिस की इंटरसेप्टर द्वारा किया जा रहा है । हाईवे पर सेल्फी लेने वाले लोगों की गाड़ी का भी हुआ चालान ।
मेंटिनेस मैनेजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर सेल्फी लेना दुर्घटना का कारण बन सकता है आज एक ऐसी ही गाड़ी का चालान किया गया है जो गाड़ी को खड़ा करके सेल्फी ले रहे थे साथ में एक मोटरसाइकिल का भी चालान ऑनलाइन काटा गया है एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहन वर्जित है।
मौके पर मौजूद रहे एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर अवैध रूप से गाड़ी खड़ा करना दुर्घटना होने की प्रथम संभावना होती है साथ में अवैध पार्किंग का चालान भी हो जाता है इसलिए गाड़ी ड्राइवर को अपनी गाड़ी रेड रेस्ट एरिया में पार्क करनी चाहिए जिससे कोई जनहानि ना हो एवं चालान से भी बचा जा सके।